प्रवर्तन निदेशालय ने पी.चिदंबरम को किया गिरफ्तार,विशेष अदालत ने INX मीडिया धन शोधन मामले में दी थी इजाजत
दिल्ली की एक विशेष अदालत से मिली पूछताछ की इजाजत के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने यह कारर्वाई की। अधिकारियों ने बताया कि अदालत से मिली इजाजत के बाद जांच टीम तिहाड़ जेल पहुंची और पूछताछ के बाद चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया।
आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने तिहाड़ जेल में बंद पी. चिदंबरम से तकरीबन तीस मिनट तक पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली की एक विशेष अदालत से मिली पूछताछ की इजाजत के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने यह कारर्वाई की। अधिकारियों ने बताया कि अदालत से मिली इजाजत के बाद जांच टीम तिहाड़ जेल पहुंची और पूछताछ के बाद चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया। चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल परिसर पहुंचे थे।
गौरतलब है कि पी. चिदंबरम करीब 55 दिन तक सीबीआई और न्यायिक हिरासत में बिता चुके हैं। 21 अगस्त को उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है।
चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में पांच सितम्बर से जेल में हैं। चिदंबरम तिहाड़ की जेल नंबर सात में बंद हैं। यह जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया जिसका नाम अब अब 9एक्स न्यूज है, को 305 करोड़ रुपये की फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में अनियमितता करने का आरोप है।
दरअसल, चिदंबरम 2004 से 2014 तक यूपीए-1 और यूपीए-2 सरकारों के दौरान केंद्रीय वित्त और गृह मंत्री थे। वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सीबीआई ने 15 मई 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 2017 में इस संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया था।
Comments (0)