नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की हिरासत अवधि तीन महीने और बढ़ी,उपकारागार में परिवर्तित अपने घर में ही रहेंगे कैद

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता, पांच बार के सांसद और पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में तीन बार मुख्यमंत्री रहे फारूक अब्दुल्ला को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। उनकी हिरासत अवधि तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है। फारूक अब्दुल्ला उपकारागार में परिवर्तित अपने घर में ही अगले तीन महीने तक रहेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की हिरासत अवधि तीन महीने और बढ़ी,उपकारागार में परिवर्तित अपने घर में ही रहेंगे कैद
Pic on NC Leader Farooq Abdullah
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की हिरासत अवधि तीन महीने और बढ़ी,उपकारागार में परिवर्तित अपने घर में ही रहेंगे कैद

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता, पांच बार के सांसद और पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में तीन बार मुख्यमंत्री रहे फारूक अब्दुल्ला को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। उनकी हिरासत अवधि तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है। फारूक अब्दुल्ला उपकारागार में परिवर्तित अपने घर में ही अगले तीन महीने तक रहेंगे।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकर ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटाने और उसके विभाजन की घोषणा की थी और उसी दिन से वह हिरासत में हैं। केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदनों में प्रस्ताव पारित कर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्धाख को केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया गया है।

नेशनल कांफ्रेस के नेता पर सख्त जन सुरक्षा कानून (पीएसए) पहली बार 17 सितंबर को लगाया गया था, जिसके कुछ ही घंटे बाद एमडीएमके नेता वाइको की एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई करने वाला था। याचिका में वाइको ने आरोप लगाया था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष पर पीएसए के 'सरकारी आदेश के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो किसी व्यक्ति को बगैर सुनवाई के तीन से छह महीने तक जेल में रखने की इजाजत देता है।