अयोध्या मामला: सुप्रीम फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रियों से मार्मिक अपील,कहा-अनावश्यक बयान से बचें,देश में बनाए रखें शांति और सौहार्द

अयोध्या भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले मंत्रिपरिषद की एक बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यायालय का फैसला जल्द आने की उम्मीद है,लिहाजा, देश में शांति और सौहार्द बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर अनावश्यक बयानबाजी से बचने को भी कहा है।

अयोध्या मामला: सुप्रीम फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रियों से मार्मिक अपील,कहा-अनावश्यक बयान से बचें,देश में बनाए रखें शांति और सौहार्द
GFX of PM Narendra Modi and Projected Ram Mandir In Ayodjya
अयोध्या मामला: सुप्रीम फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रियों से मार्मिक अपील,कहा-अनावश्यक बयान से बचें,देश में बनाए रखें शांति और सौहार्द

देश की शीर्ष अदालत ने देश का सबसे बड़ा फैसला आने वाला है। सुप्रीम फैसले से पहले लोगों में शंसय की स्थिति बनी हुई। न्यायालय का फैसला कब आएगा? क्या आएगा? किसके पक्ष में आएगा? फिलहाल कुछ भी कहना ना सिर्फ मुश्किल है,बल्कि नामुकीन है। बावजूद इसके जितने मुंह,उतनी बातें हो रही है। इसी उहापोह की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से इस मुद्दे पर अनावश्यक बयान देने से बचने और देश में सौहार्द बनाए रखने को कहा।

अयोध्या भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले मंत्रिपरिषद की एक बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यायालय का फैसला जल्द आने की उम्मीद है,लिहाजा, देश में शांति और सौहार्द बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर अनावश्यक बयानबाजी से बचने को भी कहा है।

इस बीच विश्व हिंदू परिषद के ने भी कहा कि अयोध्या विवाद के मुकदमे में उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को देखते हुए लोगों से हर स्थिति में संयम बरतने की अपील की जा रही है। बीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा कि अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले देश में अमन-चैन का माहौल है। 

आपको बताते चलें कि सर्वोच्च अदालत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उच्चतम न्यायालय अयोध्या मामले में इससे पहले अपना फैसला सुना सकता है।