आखिर देश से क्यूँ निकाले जायेंगे अवैध प्रवासी ?
सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि एनआरसी की प्रक्रिया में भारत का कोई भी नागरिक नहीं छूटे तथा किसी अवैध प्रवासी को इसमें स्थान न मिल सके। राय ने कहा कि एनआरसी को लागू करने में सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है।
देश के विभिन्न हिस्सों से घुसपैठियों को बाहर निकालने के बारे में गृह मंत्री ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि ‘‘देश की इंच-इंच जमीन पर जो अवैध प्रवासी रहते हैं, हम उनकी पहचान करेंगे व अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत उन्हें निर्वासित करेंगे।’’
उन्होंने आगे कहा कि "राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) असम समझौते का हिस्सा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में इसका (एनआरसी का) उल्लेख किया गया है।"
वहीँ गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि "सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि एनआरसी की प्रक्रिया में भारत का कोई भी नागरिक नहीं छूटे तथा किसी अवैध प्रवासी को इसमें स्थान न मिल सके। राय ने कहा कि एनआरसी को लागू करने में सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है।"
Comments (0)