गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए सीएम नीतीश को किया था ट्वीट, अब इसे बताया प्यार का असली दुश्मन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए 25 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। नीतीश की इस घोषणा के बाद एक युवक ने एक ऐसी मांग रखी जो हैरान करने वाली थी। दरअसल पंकज कुमार गुप्ता नाम के युवक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि यदि शादी-विवाह पर भी रोक लगा देते तो 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की होने वाली शादी भी रुक जाती। इस बात के लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूंगा।
आज युवक की गर्लफ्रेंड की शादी है। उसने फिर मुख्यमंत्री को ट्वीट करके कहा है कि प्यार की असली दुश्मन सरकारी नौकरी है। यदि मेरे पास सरकारी नौकरी होती तो मेरी प्रेमिका मेरे पास होती। युवक ने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश कुमार प्यार के दुश्मन केवल दुनिया वाले ही नहीं है बल्कि प्यार का असल दुश्मन तो सरकारी नौकरी है। आज मेरे पास 'सरकारी जॉब' होती तो मेरी प्रेमिका मेरे पास होती 'बेरोजगारी' की वजह से आज मेरी प्रेमिका मुझसे दूर हो गई। 19 मई गर्लफ्रेंड गई। मिस यू पुचकी। अपना ध्यान रखना।'
हालांकि प्रेमिका ने प्रेमी पर ही बेवफाई का आरोप लगाते हुए लिखा था कि वह अपनी खुशी से यह शादी कर रही है इसलिए वो इसे रोकने की बात न करे। प्रेमिका ने यह भी लिखा था कि वह भले शादी किसी और से कर ले लेकिन दिल में वही (प्रेमी) बसा रहेगा। यही नहीं प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी में जरूर आने का अनुरोध करते हुए लिखा था कि वह उसे देखकर ही विदा होना चाहती है।
इससे पहले पंकज कुमार गुप्ता ने कहा था कि नीतीश कुमार जी मेरी गर्लफ्रेंड मेरी नहीं हो पाई। आज हम ग्रेजुएट होकर भी बेरोजगार हैं और मेरी गर्लफ्रेंड के पापा को चाहिए था सरकारी नौकरी वाला लड़का। इसी वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया और 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की शादी है। सर प्लीज कुछ ऐसा कीजिए कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे और उसकी प्रेमिका उससे दूर ना हो।
Comments (0)