एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया नागरिक कल्याण कार्यक्रम, कृषि उपकरण सहित स्कूली छात्राओं को साइकिल बांटें गए

बिहार के मधुबनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लौकहा के लक्ष्मी नारायण जनता (+2) हाई स्कूल में 18वीं बटालियन राजनगर एसएसबी कैंप के अधीन लौकहा एसएसबी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि एसएसबी के जवान समय समय पर स्वास्थ्य,शिक्षा,सीमा की सुरक्षा के साथ साथ आपदा में भी लोगों की मदद करते हैं जो सराहनीय है।

एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया नागरिक कल्याण कार्यक्रम, कृषि उपकरण सहित स्कूली छात्राओं को साइकिल बांटें गए

बिहार के मधुबनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लौकहा के लक्ष्मी नारायण जनता (+2) हाई स्कूल में 18वीं बटालियन राजनगर एसएसबी कैंप के अधीन लौकहा एसएसबी की ओर से  नागरिक कल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि एसएसबी के जवान समय समय पर स्वास्थ्य,शिक्षा,सीमा की सुरक्षा के साथ साथ आपदा में भी लोगों की मदद करते हैं जो सराहनीय है।

वहीं 18वीं एसएसबी राजनगर के  कमांडेंट अरविंद वर्मा ने कहा कि SSB एक जन कल्याण फोर्स है हमारा उद्देश्य बॉर्डर को सुरक्षित रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को  विकास के क्षेत्र में बढ़ावा देना और राष्ट्र के मुख्यधारा में शामिल करना है । इसलिए हम विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्किल डेवलपमेंट के तहत एसी रिपेयरिंग कोर्स और मानव कौशल विकास कार्यक्रम के तहत मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के द्वारा सीमावर्ती बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि वह आत्मनिर्भर व स्वावलंबी हो सके।

 इस प्रकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों व विकासउन्मुख  कार्यों से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ एसएसबी का बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा। साथ ही कमजोर वर्ग के लोग भी मुख्यधारा से जुड़ कर देश के विकास में प्रभावी रूप से अपना योगदान कर पाएंगे। इस समारोह में मानव चिकित्सा शिविर और पशु चिकित्सा शिविर लगाकर सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के बीच मुफ्त चिकित्सा मुहैया कराया गया  तथा किसानों के लिए कृषि उपकरण जैसे स्प्रे मशीन, हसुआ, पावड़ा स्कूली बच्चों के लिए खेलकूद का सामान जैसे बैडमिंटन, बैडमिंटन नेट, शटल कॉक, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट,  कैरम बोर्ड और चेस बोर्ड तथा स्थानीय जनता के लिए सोलर लैंप वितरण किया गया। 

सीमावर्ती क्षेत्रों के  स्कूली छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेजर माइनर पब्लिसिटी कैंपेन के तहत आठ साइकिल का वितरण किया गया।इस मौके पर अरविन्द वर्मा ( कमांडेंट -18वीं बटालियन राजनगर) व डिप्टी कमांडेंट व अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों व अन्य स्थानीय निवासी,जनप्रतिनिधि मैजूद थे।