पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में बवाल, रालोद और भाजपा समर्थकों में हाथापाई

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में बवाल हो गया है। दो पार्टियों के समर्थकों के आपस में भिड़ने के खबर से प्रशासन में भी खलबली मच गई। वोटिंग के दौरान हो रहे इस बवाल को पुलिस ने काबू करने की कोशिश भी लेकिन देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। हालांकि बूथ पर हो रहे इस हंगामे को किसी तरह से शांत कराया गया। बवाल की सूचना पर डीएम-एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में बवाल, रालोद और भाजपा समर्थकों में हाथापाई

 यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में बवाल हो गया है। दो पार्टियों के समर्थकों के आपस में भिड़ने के खबर से प्रशासन में भी खलबली मच गई। वोटिंग के दौरान हो रहे इस बवाल को पुलिस ने काबू करने की कोशिश भी लेकिन देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। हालांकि बूथ पर हो रहे इस हंगामे को किसी तरह से शांत कराया गया। बवाल की सूचना पर डीएम-एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

बताते हें कि इसी दौरान वहां भाजपा समर्थक भी आ गए। दोनों ओर से जोर-जोर से नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से हाथापाई होने लगी। यह देख मौजूद पुलिस कर्मियों ने हंगामा रोकने की। दोनों ओर से समर्थकों ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई भी की। बूथ पर हंगामे की सूचना पर डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हालांकि विवाद की वजह पता नहीं चल पाई है।