श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुए ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत,15 घायल, सुरक्षाबलों ने की पूरे इलाके की घोराबंदी 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमला हुआ है। आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला दोपहर 1:20 बजे हुआ है। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घोराबंदी कर दी है।

श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुए ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत,15 घायल, सुरक्षाबलों ने की पूरे इलाके की घोराबंदी 
Pic of Granede Attack On Hari Singh High Street In Srinagar
श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुए ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत,15 घायल, सुरक्षाबलों ने की पूरे इलाके की घोराबंदी 

नव गठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सोमवार को एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमला हुआ है। आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला दोपहर 1:20 बजे हुआ है। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घोराबंदी कर दी है।

दरअसल,पिछले एक हफ्ते में यह दूसरा ग्रेनेड अटैक है। इससे पहले 29 अक्टूबर को पुलवामा में सीआरपीएफ की एक पैट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका गया था। इसमें 20 लोग घायल हो गए थे। पुलवामा के द्रबगाम में स्थित परीक्षा केंद्र के पास आतंकियों ने फायरिंग की थी। इससे पहले श्रीनगर के करननगर इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक टीम पर एक ग्रेनेड फेंका था। इसमें छह जवान घायल हुए थे। हमला उस समय हुआ जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 144वीं बटालियन की टीम एक नगर के व्यस्त काकासराय इलाके में जांच चौकी पर तैनात थी।

पिछले महीने के अंत में भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक बड़े आतंकी हमले में पांच बाहरी मजदूरों की हत्या कर दी थी और अन्य एक को घायल कर दिया था। कुलगाम के काटरोसू इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने बाहरी मजदूरों के एक समूह में गोलियां चलायी थी, जिसमें छह मजदूरों को गोलियां लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।