बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा, जानिए, किन 12 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतरेगा JMM

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जेएमएम के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जेएमएम, आरजेडी और उसके सहयोगियों से बिहार विधानसभा चुनावों में 12 सीटें मांगेगा और उसे उम्मीद है कि गठबंधन उनकी मांग का सम्मान करेगा, क्योंकि पिछले वर्ष झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने गठबंधन के तहत आरजेडी को सात सीटें दी थी और इतना ही नहीं सात में सिर्फ एक सीट जीतने वाले आरजेडी को मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई है। 

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा, जानिए, किन 12 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतरेगा JMM
Pic of Jharkhand CM Hemant Soren and RJD Leader Tejasvi Yadav
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा, जानिए, किन 12 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतरेगा JMM

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जेएमएम के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में 12 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारेगी और यह चुनाव उनकी पार्टी आरजेडी गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जेएमएम, आरजेडी और उसके सहयोगियों से बिहार विधानसभा चुनावों में 12 सीटें मांगेगा और उसे उम्मीद है कि गठबंधन उनकी मांग का सम्मान करेगा, क्योंकि पिछले वर्ष झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने गठबंधन के तहत आरजेडी को सात सीटें दी थी और इतना ही नहीं सात में सिर्फ एक सीट जीतने वाले आरजेडी को मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई है। 

इन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

सुप्रियो भटाचार्य ने बताया कि आरजेडी गठबंधन के साथ जेएमएम की पहले से ही बातचीत चल रही है और इस सिलसिले को जल्दी ही और आगे बढ़ाया जाएगा। अपनी पसंद की विधानसभा सीटों का विवरण देते हुए भट्टाचार्य ने बताया कि जेएमएम बिहार की तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, बांका, ठाकुरगंज, रुपौली, प्राणपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती, चकाई और झाझा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

चुनाव चिह्न मुक्त करने की मांग

सुप्रियो भटाचार्य ने यह भी कहा कि जेएमएण ने चुनाव आयोग से अपना तीर-धनुष का चुनाव चिह्न बिहार चुनाव के लिए मुक्त करने की मांग की है और उसे विश्वास है कि उसका चुनाव चिह्न बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुक्त कर दिया जायेगा.। दरअसल, बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जेएमएम का चुनाव चिह्न बिहार के लिए सीज कर दिया था।