पूर्व मध्य रेलवे ने 16 जोड़ी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया रद्द
पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कई राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके साथ हीं कई राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले और ट्रेनों में यात्रियों की भारी कमी को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार के दिन जारी प्रेस रिलीज में राजधानी ट्रेनों के परिचालन में निम्न जानकारी दी है-
- भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में 04 दिन चलने वाली 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मई माह में सप्ताह में 04 दिन के बदले 01 दिन प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। इस प्रकार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21, 24, 27, 28 एवं 31 मई को निरस्त रहेगा।
- नई दिल्ली और भुवनेश्वर के बीच सप्ताह में 04 दिन चलने वाली 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मई माह में सप्ताह में 04 दिन के बदले 01 दिन प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। इस प्रकार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22, 25, 27, 29 मई एवं 01 जून को निरस्त रहेगा।
- भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में 02 दिन चलने वाली 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मई माह में सप्ताह में 02 दिन के बदले सिर्फ 01 दिन रविवार को किया जाएगा। इस प्रकार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार को 26 मई को निरस्त रहेगा।
- नई दिल्ली और भुवनेश्वर के बीच सप्ताह में 02 दिन चलने वाली 02826 नई दिल्ली- भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मई माह में सप्ताह में 02 दिन के बदले सिर्फ 01 दिन सोमवार को किया जाएगा। इस प्रकार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार को 28 मई को निरस्त रहेगा।
- 22 एवं 29 मई को भुवनेश्वर से खुलने वाली 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
- 23 एवं 30 मई को नई दिल्ली से खुलने वाली 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
- 02287 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 02288 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 23 मई से अगले आदेश तक 16 जोड़ी एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द
पूर्व मध्य रेले के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 23 मई से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस,मेमू, डेमू स्पेशल तथा भुवनेश्वर एवं सियादलह से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 04 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है, जो निम्न हैं-
- 03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03305 धनबाद-गया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03306 गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03320 रांची-देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03319 देवघर-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 05554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 05553 भागलपुर- जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
मेमू, डेमू और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा
- 03316 समस्तीपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03315 कटिहार- समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 05247 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 05248 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 05241 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 05242 पंचडेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03221 पटना-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03359 सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03358 पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
- 03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
Comments (0)