Corona Update : क्या लॉकडाउन बढ़ाने पर 11 अप्रैल को आएगा बड़ा फैसला,मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे निर्णय?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट पर विचार करने के लिए दूसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक 11 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। माना जा रहा है इसी बैठक में लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री कोई अंतिम फैसला लेंगे।

Corona Update : क्या लॉकडाउन बढ़ाने पर 11 अप्रैल को आएगा बड़ा फैसला,मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे निर्णय?
Pic of Prime Minister Narendra Modi and Union Ministers Discussing with Chief Ministers by Video Conferencing
Corona Update : क्या लॉकडाउन बढ़ाने पर 11 अप्रैल को आएगा बड़ा फैसला,मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे निर्णय?
Corona Update : क्या लॉकडाउन बढ़ाने पर 11 अप्रैल को आएगा बड़ा फैसला,मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे निर्णय?

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशवासियों में लॉकडाउन को लेकर चर्चा जोरों पर है। देशवासियों के जेहन में बस एक ही सवाल है,14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं? लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस पर लोगों की पैनी नजर है। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस पर आखिरी फैसला 11 अप्रैल, शनिवार को लिया जा सकता है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट पर विचार करने के लिए दूसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक 11 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। माना जा रहा है इसी बैठक में लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री कोई अंतिम फैसला लेंगे।

यह दूसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के मसले पर सभी मुख्यमंत्रियों से सीधी वार्ता करेंगे। इससे पहले देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू करने के बाद प्रधानमंत्री ने हर राज्य के मुख्यमंत्री से चर्चा की थी और कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधबार को लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत की। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा में 5 सदस्यों से अधिक सांसदों वाली पार्टियों के नेताओं से प्रधानमंत्री ने बात की है। प्रधानमंत्री इससे पहले खुद कोरोना वायरस पर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर चुके हैं। इनमें मेडिकल, मीडिया, समाजसेवा, बिजनेस समेत अन्य तबकों के कई लोग शामिल रहे हैं।

कोरोना वायरस को लेकर बने केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने भी अहम सिफारिश की है। मंत्रियों का समूह चाहता है कि चाहे लॉकडाउन आगे बढ़े या ना बढ़े, 15 मई तक देश के सभी सैक्षणिक संस्थान बंद रखे जाने चाहिए। सभी तरह की सामूहिक धार्मिक गतिविधियों पर रोक जारी रहनी चाहिए। मॉल और सिनेमा हाल भी बंद रहना चाहिए। मंत्रियों के इस समूह में रक्षा मंत्री राजनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, वित्तग मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं।

वास्तव में देश के ज्यादातर राज्यों  के मुख्यामंत्री लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उन्होंने फैसला केंद्र पर छोड़ा है। ऐसे में मानकर चलिए एक झटके में कुछ भी नहीं होनेवाला। लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से ख़त्म हो सकता है। 

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से कोरोना के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक दो बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं,जिसमें एक बार कोरोना वायरस के चलते एक दिन का जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था,जबकि दूसरी बार उन्होंने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। लॉकडाउन खत्म होने की मियाद 14 अप्रैल है।