Corona Update : बिहार में भी कहर ढा रहा है कोरोना,तीन नए जिलों में जानलेवा वायरस ने दी दस्तक, 176 हुई संक्रमितों की संख्या

देश के दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना का संक्रमण अब नए जिलों में फैलने लगा है। जानलेवा कोरोना वायरस ने पूर्वी चंपारण, बांका और सारण जिलों में भी दस्तक दे दी है। मुंगेर, सीवान, नालंदा और पटना में तो कई हॉटस्पॉट बन गए हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं, लेकिन संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।

Corona Update : बिहार में भी कहर ढा रहा है कोरोना,तीन नए जिलों में जानलेवा वायरस ने दी दस्तक, 176 हुई संक्रमितों की संख्या
GFX of Corona Virus and Testing
Corona Update : बिहार में भी कहर ढा रहा है कोरोना,तीन नए जिलों में जानलेवा वायरस ने दी दस्तक, 176 हुई संक्रमितों की संख्या
Corona Update : बिहार में भी कहर ढा रहा है कोरोना,तीन नए जिलों में जानलेवा वायरस ने दी दस्तक, 176 हुई संक्रमितों की संख्या

देश के दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना का संक्रमण अब नए जिलों में फैलने लगा है। जानलेवा कोरोना वायरस ने पूर्वी चंपारण, बांका और सारण जिलों में भी दस्तक दे दी है। मुंगेर, सीवान, नालंदा और पटना में तो कई हॉटस्पॉट बन गए हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं, लेकिन संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुंगेर के 6 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है। मुंगेर में शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 18 जिलों में सबसे अधिक 37 मामले मुंगेर में सामने आए हैं। नालंदा में 31 और सीवान में कोरोना के 30 मामलों की पुष्टि हुई है। पटना में 24, गया में पांच. बेगूसराय में नौ, गोपालगंज में तीन, बक्सर में आठ, रोहतास में सात, नवादा में तीन,भागलपुर में पांच, कैमूर में आठ और पूर्वी चंपारण, बांका, भोजपुरस सारण,लखीसराय एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 69 लाख से ज्यादा घरों का सर्वेक्षण किया गया है। हॉटस्पॉट बने मुंगेर, नालंदा, सीवान और पटना जिले के संबंधित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब घर से निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस की आपदा के समय सरकार की ओर से इसकी रोकथाम एवं उपचार के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामले हालांकि हर रोज सामने आ रहे हैं।