जम्मू-कश्मीर में जारी है पाकिस्तान पोषित आतंकियों की हरकत,पाखरपोरा में CRPF की टीम पर किया ग्रेनेड हमला,एक जवान और चार नागरिक घायल
विश्वव्यापी कोरोना संकट में भी पाकिस्तान पोषित आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाया। बडगाम में सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन की टुकड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया,जिसमें एक जवान और चार स्थानीय लोग घायल हो गए हैं।
विश्वव्यापी कोरोना संकट में भी पाकिस्तान पोषित आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाया। बडगाम में सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन की टुकड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया,जिसमें एक जवान और चार स्थानीय लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा में मंगलवार दोपहर सीआरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पहले से वहां मौजूद आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले।
आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान और चार नागरिक घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी गांव में ही कहीं छुप गए हैं। हमले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गये थे, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। उससे एक दिन पहले जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और कैप्टन समेत पांच जवान शहीद हो गए थे ।
Comments (0)